पीएम मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ चला रहे हैं’- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार की पाठशाला’ चला रहे हैं, जहां वह खुद ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय पढ़ा रहे हैं। आगे उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी बीजेपी ने अपने नेताओं के लिए यह ‘क्रैश कोर्स’ अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। 

राहुल ने कहा कि छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाता है? चंदा लेकर ठेके कैसे बांटे जाते हैं? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर ‘जमानत और जेल’ का खेल कैसे चलता है? पीएम मोदी यह सब पढ़ा रहे हैं। 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘INDIA ब्लॉक की सरकार भ्रष्टाचार की इस पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बंद कर देगी.’ इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम को राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान, शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कश्मीर में उथल-पुथल की उनकी पिछली भविष्यवाणियों पर उनका मजाक उड़ाया।